
साला आज तक एक बात समझ नहीं आई!!! 😁
जिसको भी मोबाइल दो वो सीधा
Gallery
में ही क्यों घुसता हैं!!! 😂😂😂😜😂🏃🏃

हर इंसान के अंदर एक शैतान छुपा होता है,
जो सिर्फ आधार कार्ड के फोटो में ही दिखाई देता है! 😜
आपको पता है?
केवल मादा मच्छर ही ख़ून चूस सकती है,
नर मच्छर केवल आवाज़ करते हैं!
धन्य हो प्रभु !
आपका सिस्टम हर जगह सेम है! 😉🙏
बुल्देंखण्ड स्पेशल
अधिकारी :- क्या बड्डे वोट डाल दय का।
वोटर :- नही।
अधिकारी :- काय जे सबसे बड़ा लोकतंत्र का त्योहार है, काय नही डाल रहे
वोटर :- वो का है ना की पिछले टेम जाइ त्योहार में बड़ी बऊ लुढक गयी थी, तब से हम नही मना रेय।। 😜
स्वामी विवेकानंद ने कहा था…
समझदार आदमी से की गयी
कुछ मिनिट की बात हज़ारो किताबे
पढ़ने से कही बेहतर होती है।
आपके पास मौका है.. मैं online हू!!
😜😜😜😜😜
बुढे आदमियो का ग्रुप तीर्थ यात्रा पर चला।
गाइड ने कहा :- कल सबेरे जल्दी नहाकर दर्शन को चलेंगे..
और याद रहे, यह तीर्थ यात्रा धाम है,
इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु औरत स्नान करती हुई दिखेगी
पर ध्यान मत देना वरना बहुत बड़ा पाप लगेगा..
और अगर गलती से दिख जाये तो उसे नजर अंदाज करना
और “हरिओम हरि ओम” बोलते हुए आगे बढते रहना!
दुसरे दिन जब वो चले, तब वो थोडा ही चले थे कि एक बोला :-
“हरि ओम”
बाकी सारे एक साथ बोले..
किधर है..!! किधर है..!!
😜😝😛😳😁😘😂😅😱😝
गाइड :- बुढ़े खड़ूसों तुम लोग नही सुधरोगे।।। 😂😂
भगवान ने एक बुढे से पूछा :-
अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।
या तो “याददाश्त खो जाएगी” या “हाथ पैर काँपेंगे”!
बुढे ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर मित्र से पूछा :-
मित्र ने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना।
क्योंकि गिलास में से एकाध पेग छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर बोतल रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी। 😝😝😝😝😝
एक सच्चा दोस्त गलत सलाह कभी नही देता।।
एक अंग्रेज़ी क्लास का विज्ञापन..
एक महीने में फर्राटे से अंग्रेज़ी बोलना सीखें!
महिलाओं के लिये 50% की छूट..
किसी ने पूछा :- महिलाओं को छूट क्यों???
क्लास वाले :- उन्हें फर्राटे से बोलना तो पहले से ही आता है…
सिर्फ अंग्रेज़ी सिखानी हैं..!!!
😃😁😂🏃🏃🏃