मरीज:- डाक्टर साहब ऑपरेशन पूरी सावधानी से करियेगा,☝😳
डाक्टर-ऐसा क्यूं कहा ???✋🧐
मरीज़- कयूंकि सर्जन और विसर्जन में बस ज़रा सा ही अंतर है ☝😎
ऑपरेशन सही हुआ तो आप सर्जन और अगर हाथ हिल गया तो मेरा विसर्जन..☝🤪
💦📝😝😝😝😝😝😝😝📝💦
आँख का डॉक्टर :- (लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर :- मैडम.. अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी :- लेकिन क्यों ?
डॉक्टर :- आँखों मे आई ड्राप डालना है!
डॉक्टर :- अब कैसे हों? “दारू पीना” छोड़ दिया या नहीं ?
संता :- डॉक्टर साब आपनें कहा “उसी दिन से” पीना छोड़ दिया..
बस कोई “जिद” करता हैं तो पी लेता हूं!
डॉक्टर :- वेरी गुड़, यें तुम्हारे साथ आदमीं कॉन हैं?
संता :- वो जिद करनें के लियें आदमी ऱखा हैं! 👻
🥃🍺😜😎😂😂
डॉक्टर :- आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ :- पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं ।
डॉक्टर :- OK.. Promise!
मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाई जो माचिस की तीली जितनी पतली थी ।
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी ।
मरीज़ :- आपने ना हंसने का वादा किया था ।
डॉक्टर :- अच्छा Sorry.. अब तकलीफ बताओ ।
मरीज़ :- डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है ।
डॉक्टर :- हाहाहाहा.. भाग साले तू आया ही हंसाने के लिए है!!
आदमी का स्वभाव ही जिद्दी होता है,
जब डाक्टर बोलता है,
इंजेक्शन लगा रहा हूँ पिछवाडा ढीला रखो,
आदमी उसी टाईम अपना पिछवाडा कड़क कर लेता है।
😂😂😂😂😂😂😂
SORRY शब्द कितना विचित्र है ना?
सबने बोला तो अच्छा..
और.. डॉक्टर ने बोला तो खेल खत्म!!
संता, डॉक्टर से:
जब मैं सोता हूँ तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर: कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता: कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं
पेशेंट :- डॉ साहब मैं इतना मोदी के इतना खिलाफ सोचने लगा हो हूं कि
मेरे शरीर पर एक जगह कमल खिल गया है।
डॉ साहब :- अबे वो कमल नहीं है, बवासीर है।