Funny Doctor Nurse Jokes in Hindi
नर्स: साहेब इस गांव में हर घर घर में कम से कम चार चार बच्चे है.
डॉक्टर: तो क्या हुआ ???
नर्स: तो बो कुछ नहीं?
मै बस यही जानना चाहती हूं कि फिर हमारे सरकारी अस्पताल से कोन डोम कौन ले जाता है! 😝

महिला: मेरा वेट कैसे कम होगा?
डॉक्टर: अपने गर्दन को दाएं बाएं हिलायें ।
महिला: किस समय?
डॉक्टर: जब कोई खाने को पूछे..😂😂😂😂
औरत एक हफ्ते के बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाकर बोली –
बच्चा दो दिन से दूध नहीं पी रहा।
डॉक्टर – आपको सही से दूध आता है।
औरत – मुझे तो आता ही नहीं।
डॉक्टर – कमीनी औरत तो ये पियेगा क्या ?
औरत – अपनी मम्मी का दूध, मैं तो इसकी मौसी हूँ। 😂
डॉक्टर ने दिलासा देते हुए कहा :- साहब, आप अपनी बीवी के बारे में बिलकुल परेशान न हों।
यों समझिए कि अस्पताल से आपके घर बिलकुल नई औरत जाएगी।
सच उन साहब ने खुश होकर कहा :- मगर मेरी बीवी को पता चल गया तो? 😂
एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा..
“तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस!”
एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया और बोला:
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता ।
लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ नर्स ने पिला दी !!
पंडित: ये तो पेट्रोल है ।
लड़का: मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया लाओ तीन सौ रूपये!!
पंडित को गुस्सा आ गया.. कुछ दिन बाद फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने
पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
लड़का: ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार पंडित गुस्से में गया.. मेरी नजर कम हो गई है!
लड़का: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है।
राजस्थानी लड़का: आ गई नजर.. ला तीन सौ रुपये।