महोब्बत पहले अन्धी थी..😎
फिर उसने अपना इलाज़ करवाया.. 😉
अब महोब्बत गाड़ी, बंगला, शक्ल, बैंक बेलेंस, सब देखती है! 😄🤣

जीवन में शांति चाहते हैं तो,
हर मुद्दे पर भड़कने की बजाय सामने वाले कि
बकवास खत्म होने का इंतजार करें.
और फिर मन में कहें.. साला पागल है ये तो
😂😝😜😂😀😀
Patanjali Mobile SIM
“Sabse Sudh data”
SIM dalo ya na dalo
Network phir bhi milga. 😜 😜

यात्री : क्या मैं यहाँ एक सिगरेट पी सकता हूं?
स्टेशन मास्टर : नहीं! यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
यात्री : फिर यहाँ इतने सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं जो पूछते नहीं है। 😜😭😝
रामबाण इलाज
सिर दर्द होता हो,
बदन दर्द होता हो,
आँखें दर्द करती हो,
आलस आता हो
इन सब बीमारियों का रामबाण इलाज
अपने सिर पर सात बार
मोबाइल घूमा कर चौराहे पर फेंक दें। 😜 😜 😎

हर रोज अपनी राशि पढ़ता हूं
कभी तो यह आ जाए :-
.
.
.
इस हफ्ते गर्लफ्रेंड बनने के आसार हैं😍😋😂😝
लड़की : देखो जानू
इश्क़ मोहब्बत अपनी जगह
.
.
.
पर ठंडे-ठंडे हाथ लगाए तो रेपट्टा मार दूंगी!! 🤣🤣🤣
लड़की : मुझे मैच्योर लड़के बेहद पसंद हैं..!! 😒
लड़का : मैं तो इतना मैच्योर हूं कि ये देख…
गंजा हो गया हूँ विग लगा के आया हूँ!!
😂 😂 😂