आज कल मोदी जी पर जोक्स internet पर बहुत ज्यादा trend कर रहे हैं, इस लिए हमने यह post तैयार किया है, ताकि आपके साथ यहाँ पर latest “मोदी चुटकुले और जोक्स” share कर सके!
शब्दों का खेल देखिये:
जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है!!
और जब.. मोदी कहते हैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है! 😄😄
मेरी हैसियत मत पूछना जनाब..
15 लाख तो मेरे प्रधानमंत्री मोदी से लेने है! 😜😅😆😂😜😁
अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया था
पूछ रहा था कि “ये #मंकी_बाथ क्या होता है”?
.
मैं हैरान… मंकी बाथ!!!
उसने बताया कि पूरा #अमेरिका इस बात की #चर्चा कर रहा है कि 🤔😳
भारत के #प्रधानमंत्री मंकी बाथ करते हैं.😱
.
मैंने कहा, अबे उल्लू के पट्ठे सा ले वो #मंकी_बाथ नहीं
– मन की बात है।
😛 😜 😉 😁 😂

बवासीर का इलाज करते हुए
डॉ. ने मरीज से पूछा..मोदी विरोधी हो क्या?
मरीज :- हां क्यु
डॉ.:- धुआं निकल रहा हैं.. इसलिए पुछा!😂

टीचर :- बच्चों “जले में नमक छिड़कना” को उदहारण सहित समझाओ!
बच्चा :- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो
टीचर :- शाबाश बेटा! 👏
😂🤣😂
ऑपरेटर : आप सुरेश जी बोल रहे हैं?
सुरेश : जी हाँ….
ऑपरेटर : सर, गवर्नमेंट एयर इंडिया बेच रही है, क्या आप खरीदने के इच्छुक हैं?
सुरेश : हम तो छोटे आदमी हैं, हमारी औकात कहाँ?
ऑपरेटर : इसीलिये पहले आपसे पूछा है।
बाद में हल्ला मत करना कि मोदी ने अम्बानी या अडानी को दे दिया।
😜 😜 😜
नरेन्द्र मोदी को अखबार वाले न मो लिखने लगे!
राहुल गाँधी को रा गा!
यानि राजनीतिज्ञों के भी शार्टफार्म आने लगे!
इसी वजह से घबराकर मेरे तीन दोस्तों..
.
.
हरीश गोयल
मुकेश तोमर और
पारस दोमणे
ने राजनीति से सन्यास ले लिया!
😂 😂 😊 😊
- 21Shares