Funny Winter Jokes in Hindi: दोस्तों इस article में आप Winter Season पर मजेदार हास्य व्यंग्य पढ़ेंगे। जैसे जैसे ठण्ड बढती है, हम सभी को सबेरे जल्दी उठने में आलस आता है। सर्दी से बचने के लिए रजाई ओड कर पलंग पर लेते रहते हैं, और ना नहाने के बहाने ढूंढते रहते हैं।
हमने यहाँ पर ठंडी के मौसम पर बहुत सारे Winter Jokes Collect किये है, जो आपको बहुत पसंद आयेंगे। इस post में हमने “हिंदी में ठण्ड और सर्दी पर जोक्स और मजेदार चुटकुले” images के साथ publish किये हैं, जिन्हें आप download करके आपने दोस्तों के साथ WhatsApp फेसबुक पर share कर सकते हैं।

ठंड इतनी है कि मच्छर भी कान में आकर बोला,
भाई काटूँगा नहीं बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो!

कल रात को इतनी धुंध थी,
आंगन में खड़े हो कर..
2 गोल्ड फ्लैक फूंक दी..
किसी को पता भी नहीं चला!!
जनवरी सपने दिखाती है, और दिसंबर आईना!
Latest Winter Joke

सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है! 😂😀

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है! 😂😀
Funny Happy Winter Wishes
आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम
सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..
आज नहाना चाहिए या नहीं! 😂😀
HAPPY WINTER

Hindi mein Thandi Par Chutkule
आने वाली कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला:
नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जायेगा! 😂😃😀

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है! 😂😃😀

सर्दी पर मजेदार चुटकुले
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति.. 😂😃😀

गलती से पंखे का बटन क्या दब गया..
पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ!! 😂😃😀
सर्दियों में इंसान नहाने से पहले “साइलेंट मोड” में होता है.
नहाते वक़्त “लाउड मोड” पर और..
नहाने के बाद “वाईब्रेट मोड” पर… 😂😃😀
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ.. 😂😃😀

हिंदी में ठंडी पर जोक्स
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा !!
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..!! 😂😃😀
ताज़ा ख़बर
तेज़ ठण्ड होने के कारण लडकियों की
नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट… 😂😃😀
किसी के पास
केजरीवाल का नंबर है क्या?
खासी की दवाई पूछनी थी… 😂😃😀
आज का विचार
इंसान को जितनी चादर हो उतने ही पैर
पसारने चाहिए नहीं तो ठंडी लगती है भाई!!! 😂😃😀
Latest Hindi Jokes for Winter
Wife :- देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं,
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो!
Husband :- भगवान से डर!! 😡😡
ये शॉल है!! 😜😝😛👌
कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा :-
.
.
गरीब नही हूँ शादी मे जा रही हूँ। 😀 😛
यहाँ भी होगा, वहां भी होगा, अब तो सारे जहान में होगा। क्या?
क्या
क्या?
गाजर का हलवा! 😂😃😀
Funny Winter Status Quotes
दो बाते हमेशा याद रखना..
1. मुश्किल से घबराना नहीं!
2. सर्दियो में नहाना नहीं! 😂😃😀

हर कामयाबी पर आपका नाम हो,
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं,
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो. 😂😃😀
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती,
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं! 😂😃😀
सर्दियों का एक स्पेशल मैजिक ट्रिक
सुब्हे 7 बजे उठे और एक लम्बी अंगड़ाई ले
और फिर 5 मिनिट के लिए फिरसे सो जाए,
जब आप 5 मिनिट होने के बाद उठेंगे तो
9 बज गए होंगे 😂😃😀
Funny Winter Shayari in Hindi
इंसान से इंसान इतना जल रहा है,
फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है?
मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।
निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर
ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
Sardi Shayari
फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार.
Happy Winter
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.
Winter Shayari in Hindi
हर कामयाबी पर आपका नाम हो,
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं,
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो.
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.
Read More Winter Jokes on Page 2
आपको ये ठंडी पर चुटकुले कैसे लगे हमें कमेंट करके बताये, अगर आप और जोक्स पढना चाहते है तो हमारा “Funny Winter Jokes in Hindi 2020” का पेज-2 जरुर Check करे.
- 1.1KShares