Latest Hindi Jokes & Chutkule: आपको अगर जोक्स पढना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना पसंद है तो आपको यहाँ Jokes11 पर सबसे लेटेस्ट हिंदी जोक्स मिलेंगे। हम यहाँ आपके साथ सभी Category के Jokes शेयर करते हैं, ताकि आप अपने जीवन के हर एक पल का आनंद उठा सके। भारत में छोटे छोटे लतीफे और हास्य ब्यंग पढना लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है, आपने अक्सर मजाकिया किस्म के लोग अपनी बातो से होगो को हँसाने के लिए लतीफो का प्रोयोग करते देखा होगा।
हिंदी जोक्स और चुटकुले क्या है?
ऐसे हास्य व्यंग जिन्हें पढ़कर इंसान के चेहरे पर हंसी आ जाए उन्हें जोक्स कहते हैं और Jokes को ही हिंदी में चुटकुले कहा जाता है। Chutkule कुछ ऐसे लतीफे या छोटे वाक्य होते हैं, जिनको पढ़कर इंसान का मनोरंजन होता है। हंसी मजाक करने के लिए आप चुटकुलों का सहारा ले सकते हैं। जो मनुष्य हसमुख मिजाज का होता है वह अपनी बातों में छोटे चुटकुले हमेशा शामिल करता है ताकि वह अपने साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सके। कई बार Husband Wife के बिच छोटी छोटी बातों पर नोकझोक होती ही रहती है, और यह नोकझोक लोगो को पढ़ने में बहुत आनद आता है।
चुटकुले पढ़ने के फायदे
हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। हंसने और मुस्कुराने से आदमी कुछ समय के लिए अपनी टेंशन भूल जाता है और उसका मैन फ्रेश हो जाता है। हंसना मुस्कुराना किसे नहीं पसंद पर आजकल भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाता है और जिंदगी की भाग दौड़ में अक्सर उदास हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में अगर हम कोई चुटकुला या हास्य व्यंग पढ़ लें, तो हमें अपनी सारी टेंशन हो से मुक्ति मिल जाती हैं और हमारा मन प्रसन्नचित्त हो जाता है।
हिंदी में जोक्स कैसे भेजें?
मोबाइल की सहायता से आप आसानी से अपने दोस्तों तक जोक्स पहुंचा सकते हैं। यहां पोस्ट किए गए हिंदी चुटकुलों को आप कॉपी करके Whatsapp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते हैं। हमने इस पोस्ट में कुछ “Hindi Jokes Images” भी पोस्ट की है जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने Whatsapp Status और DP पर लगा सकते हैं।
वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा!
उस दिन ऑफिस आने पर जब वर्मा जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया!
तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया!
दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!
…
Funny Jokes in Hindi
आज मेरे होने वाले
बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
.
.
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।
हार्ट अटैक
जैसी हालत होती है
.
.
जब कोई कहता है
तेरे बारे में एक बात
पता चली है!
दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!! 😜
हिंदी में पति पत्नी पर चुटकुले
एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
लेटेस्ट हिंदी जोक्स
दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।
दुकानदार बेहोश
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
ग्रहों की दशा और दुर्दशा बताने वाले ज्योतिषाचार्य जी रेलवे इंक्वायरी में पूछते हैं ट्रेन कब आएगी।