ना मैं चुनाव लड़ रही हूँ,
ना मेरा पति.
हम दोनो
आपस में ही लड़ के ख़ुश हैं…
एक भारतीय नारी 😝😂😝


कुछ लोग धर्म के नाम पर लड़ते हैं,
कुछ धन के नाम पर
तो कुछ जाति के नाम पर..
सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो
निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं।। 😜
पत्नी ने पति को msg किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना । और हाँ, सविता ने तुम्हारे लिये hello कहा है ।
Husband:- कौन सविता ?
Wife:- कोई नही। मैने केवल इसलिए msg के अंत मे एक नाम लिखा ताकि मैं sure हो सकूँ कि तुमने मेरा पूरा msg पढ़ा😃😃😂😋😉
अब कहानी में मोड़ है……😳
Husband:- लेकिन मैं तो सविता के साथ ही हूँ। तुम किस सविता के बारे में बता रही थी?
Wife:- कहाँ हो तुम …? 😡😡😡
Husband: सब्ज़ी बाजार के पास 😎
Wife:- वहीं रुको। मैं अभी आती हूँ।
10 मिनट में सब्ज़ी बाजार पहुँच कर पत्नी ने पति को msg किया.. कहाँ हो तुम?
Husband:- मैं आफिस में हूँ। अब तुम्हे जो सब्ज़ी खरीदना है, खरीद लो!
जब कन्या अपने, पिता के घर होती है, “रानी” बन के रहती है.
पहली बार ससुराल जाती है, “लक्ष्मी”,बनकर जाती है.
और ससुराल में काम कऱते-करते “बाई” बन जाती है,
इस तरह लडकियां “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” 🍷🍹 लेना शुरू कर देता है 😜😜
पति (पत्नी से) :- आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी :- तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति :- तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने। 😃😄
बड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
“एडमिन” का हिंदी नाम मिला –
“झुण्ड नियंत्रक”
.
.
और “सेल्फी” का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
“खुद्खेचू”
.
.
“Whats app” का हिंदी शब्द
“जन धन निशुल्क गपशप योजना”
एक दोस्त ने पूछा :- क्या है, परिवर्तन की परिभाषा..?
दूसरा :- जो कभी बादलों की गरज से डर कर, लिपट जाती थी मुझ से..
आज वह खुद बादलों से भी ज्यादा गरजती है!
Wife: How much do u love me..???
Husband: 78.125%
Wife: Why not 100%..??
Husband: 28 % GST on luxurious items..!!
- 1Share