Funny Husband Wife Status for Whatsapp

हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है।
क्योंकि जैसे ही पत्नियां कहती हैं
“हिंदी में समझाऊं क्या” ?
.
.
तुरंत सारे पति समझ जाते हैं!
😂😂😂😳😂😂😂

एक महिला सूट सिलवाने गयी।
टेलर :- कैसी फिटिंग रखूं ?
महिला :- पड़ोसी तड़प तड़प के मर जाएँ ऐसी फिटिंग चाहिए! 😎😍😆🤣😂
पति गोवा घूमने गया था
15 दिन तक न तो घर आया न तो ☎फ़ोन किया तो गुस्सा कर पत्नी ने 🤱🏻सिर्फ एक मैसेज किया 📇
.
.
जो तुम पैसे से 💵खरीदने गए हो…
उसे मै यहाँ दान भी कर सकती हु..
😲😲😲😲
पति रात में ही घर आ गया 🤭🏃🏻🏃🏻🏃🏻
मैंने अपनी पत्नी को कॉल किया तो सामने से आवाज़ आई …
“आप जिससे संपर्क करने का प्रयास रहे हैं, वो आपकी पहुंच से बाहर है!”
कमाल है …🤔
साला इसको भी पता है? 😀😇
हमने पड़ोसन को खत लिखा…✋🏻😘,✍💌
पर कबूतर कमीना था 🕊
मेरी ही बीवी को दे आया! ☝🏻😝
पप्पू (पत्नी से) :- प्रिये यदि मुझे कुछ हो गया तो तुम क्या दूसरी शादी कर लोगी।
पत्नी :- नहीं, कभी नहीं। मैं अपना बचा जीवन अपनी बड़ी बहन के साथ गुजार दूंगी लेकिन दूसरी शादी नहीं करूंगी।
पत्नी (पप्पू से) :- लेकिन यदि मुझे कुछ हो गया तो क्या तुम दूसरी शादी कर लोगे।
पप्पू :- नहीं, मैं भी तुम्हारी बहन के साथ ही रह लूंगा।
रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया… सेल्फी वाली पोस्ट डाली.. और लिखा… 👇👇
बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ…???
.
.
Friends Comments box :
#1 Pramod Bhai : कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है, और कितनी लगाएगा.. 😛
#2 Gopal Bhai : बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है.. कड़ाही चढा… 😝
#3 Mukesh Bhai : पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले… दो तीन सीटी में काम चल जाएगा… 😜
#4 Manoj Bhai : खिड़की पर जाके एक सीटी बजा… पड़ौसन चाय दे जाएगी…!!
#5 Ultimate answer
सुंदर लाल : अबे गधे, बीवी मायके गई है तो चाय क्यों पी रहा है?
🥃 बेवकूफ बोतल पी और मौज कर, साथ हमें भी बुला, सीटी हम बजा देंगे। 😂 🤣
एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और
उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी।
.
एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा: भाईसाहब,
अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब लग रहा है,
यह किसकी अर्थी है?
.
व्यक्ति ने जवाब दिया: यह मेरी पत्नी की अर्थी है,
और उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है।
.
राहगीर ने तुरन्त कहा: क्या आप एक दिन के
लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे मेरी भी मैके से आनेवाली है ?
.
व्यक्ति बोला: तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के पीछे
चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं
ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं।
जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ! 😜
- 167Shares