Karva Chauth Jokes in Hindi: हिंदी में पति-पत्नी पर मजेदार करवा चौथ जोक्स और चुटकुले जिन्हें आप अपने Whatsapp Status पर लगा सकते हैं. करवाचौथ पति पत्नी का त्यौहार है, इस दिन पत्नी अपने पति के लिए व्रत रखती है. इस पर्व को और मनोरंजक बनाने के लिए यहाँ दिए गए “Karwa Chauth Jokes” की मदद से आप अपने लाइफ पार्टनर के चहरे पर हँसी ला सकते हैं.
सभी शादीशुदा भाइयो को सूचित किया जाता है कि..
करवा चौथ के दिन सावधानी और धीरज से काम ले,
.
.
क्योकि भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है।
क्या आप सहमत है?
बीवियां एक तो पहले ही जीने नहीं देती..
ऊपर से करवाचौथ रखती है,
.
.
मरने भी नहीं देती। 😜
आज नेट बुहत फ़ास्ट चल रहा है
पता है क्यों!! 😳
.
.
सबको मेहंदी लगी है!😜😜😂
हिंदी में करवा चौथ के लिए जोक्स
चाँद भी कमाल का है
कुछ दिन पहले दिखा तो
लाखो बकरों की जान ले ली और..
.
.
आज दिखेगा तो..
लाखो बकरों की उम्र बढ़ा जायेगा!
उन पुरुषो को भी करवाचौथ की ढेरो बधाई जिन्होंने
महिलाओ के नाम से FACEBOOK ID बना रखी है।
सदा सुहागन रहो
बीवी ने करवा चौथ पे व्रत रखा, अगले दिन
बीवी: मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहीं घुमाने भी नहीं ले गए
पति: अरे चलो पिज्जा खाने चलते हैं
बीवी वेटर से: एक large पिज़्ज़ा लाओ
वेटर: मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा है, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस ?
बीवी: 8 पीस खाऊंगी तो मोटी हो जाउंगी, 4 पीस ही कर दो
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ…
एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया!
लक्ष्मी जी ने पूछा तो बोला कि..
आपकी सब पूजा करते हैं मगर मुझे कोई नहीं पूजता!
.
.
लक्ष्मी जी बोली कि….आज से हर साल
मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी
उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगे!
.
.
तब से लेकर आज तक दीवाली से ठीक
11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है।
Karva Chauth Chutkule
भारत में पत्नी,
पति को ही अपना सब कुछ मानती है
कितना अच्छा होता अगर
.
.
कहना भी मानती..
😉😂😂😂
यदि तीज और करवा चौथ
नहीं होती तो बहुत से लोग
तो ये ही भूल गए होते की
.
.
वो पत्नी के साथ रह रहे हैं
या मालकिन के साथ। 🤣🤣🤣
मीलार्ड.. अगर किसी की पत्नी करवाचौथ का व्रत नहीं रख रही है…
तो क्या यह “attempt to murder” माना जायेगा ? 😜😇
पूछ रहा हूँ क्योंकि आप हर त्यौहार में दख़लंदाज़ी करते ही रहते हो..!!
If a woman doesn’t keep a “Karva Chauth” fast..
does it count as attempt to murder? 😂😂
Just asking 😁
कार चलाते समय सीटबेल्ट जरुर बांधें। 🚙
बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। 🏍
.
.
करवाचौथ के भरोसे ना रहें। 🌚
पत्नी पति से: मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हूं,
फिर भी देख रही हूं आप पूरे स्वस्थ हैं।
पति: इसमें क्या है, मैं अपने स्वास्थ का
खुद ख्याल रखता हूं और नियम से चलता हूं।
.
.
पत्नी: मुझे बेबकूफ मत समझो। साफ-साफ बताओ,
कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है।
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ 😂
Karva Chauth Jokes for Husband Wife
चांद का भी कमाल है भाई…
कुछ दिन पहले दिखा तो, लाखों बकरे हलाल हो गए
और आज दिखेगा तो…
.
.
लाखो बकरों को एक साल की और जिंदगी दे जाऐगा
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ 😂
करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि..
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा “भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो, लेकिन..
बाकी के 364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप” के चुनाव चिन्ह से होनी है!!!
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ 😄
करवा चौथ पर मजेदार चुटकुले
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव और
जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है।
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे…
.
.
पतिदेव कहते हैं।
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ 😄
करवा चौथ पर विशेष ऑफर
करवा चौथ का व्रत रखने वाली
सभी महिलाओं को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त!
शर्ते लागू:
.
.
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक..
हा हा हा, हैप्पी करवा चौथ
आज सब अपनी DP पर स्वयं की फ़ोटो लगाये रखें..
😄🤠👈🏻
🤪😻🤳👈🏻
आपका एक फोटो किसी भूखी अबला का व्रत खुलवा सकता है- करवाचौथ स्पेसलिस्ट।
🤪😹😻🤳💓😻🍹🤪
चांद भी क्या खूब है,
न सर पर घूंघट है,
न चेहरे पे बुरका,
कभी करवाचौथ का हो गया,
तो कभी ईद का,
तो कभी ग्रहण का
अगर
ज़मीन पर होता तो
टूटकर विवादों मे होता,
अदालत की सुनवाइयों में होता,
अखबार की सुर्ख़ियों में होता,
लेकीन
शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है,
इसीलिए ज़मीन में कविताओं और ग़ज़लों में महफूज़ है”
🌹 सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाए और पुरुषों को लम्बी उम्र की 🌹
😃😃
Funny Karwa Chauth Status in Hindi
If a woman doesn’t keep a KarvaChauth fast…
does it count as attempt to murder? 😂😂
Just asking 😁
करीना 👩🏻 अपने पति के लिए
करवा चौथ व्रत नहीं रखती
क्योंकि
.
.
उसका पति “सेफ” है 🤣
सेवा में,
आदरणीय शादीशुदा।
श्रीमान शादीशुदा भाइयों से निवेदन है कि
आपके लम्बी आयु की रिचार्ज की तिथि आ गयी है,
17 oct 2019 करवाचौथ।
.
.
अतः आपसे सादर आग्रह है की पत्नी को
मंहगी साड़ी और गहने दे कर अपनी आयु रिचार्ज करवा ले। 😂
धन्यवाद
आदरणीय पति देव साहब,
आपको सूचित किया जाता है कि आपके लम्बी आयु की वैलिडिटी खत्म होने वाली है और रिचार्ज की तिथि आ गयी है.
27 october 2018 को स्पेशल करवाचौथ रिचार्ज करवा कर लंबी उम्र पाएं।
प्लान्स इस प्रकार हैं:-
-मेगा प्लान = प्लेटिनम का सेट दीजिए और पाइए 100 साल की उम्र।
-सुपर प्लान = हीरे का सेट दीजिए और पाइए 90 साल की उम्र।
-बोनस प्लान = सोने का सेट दीजिए और पाइए 80 साल की उम्र।
-रेगुलर प्लान = चांदी की पायल दीजिए और पाइए 70 साल की उम्र।
-छोटू रिचार्ज = साड़ी देकर आप अपनी 10 साल उम्र और बड़ा सकते हैं।
विशेष नोट
-सभी प्लान्स की वैधता केवल एक साल के लिए यानी अगले करवाचौथ तक ही होगी।
मौके का भरपूर फायदा उठाएं।😜😜
आशा करे हैं, आपको यहाँ दिए गए सभी सभी Karva Chauth Jokes बहुत पसंद आये होंगे. जैसा की आप सभी जानते है दिवाली भी पास आ रही है इसलिए हमनें अपने पीछे पोस्ट पर Diwali Jokes in Hindi का बहुत मनोरंजक कलेक्शन तैयार किये है.