
बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि
भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा।
अब पता चला वो Weight की बात कर रहा था
😂😂😁😜🤔🤔😂😝
कल रात स्वयं यमराज मेरे सपने में आये और बोले :-
तेरी जान लेने आया हूं! 👺👿
मैने भी बोल दिया :-
ले जाइये.. पड़ोस में रहती है! 😜😈😂
कौन बनेगा करोड़पति मे अमिताभ प्रतियोगी से सवाल पुछा कि
स्त्री का पैर दबाना “फर्ज” है या “प्यार”
प्रतियोगी – देखीये सर जी एसा है कि अगर
आप जयाजी के पैर दबा रहे है तो “फर्ज “है और अगर रेखाजी के पैर दबा रहे है तो “प्यार”
😀😀😀
अमिताभ जी ने सिधा 7 करोड़ का चैक ही दे दिया प्रतियोगी के हाथ मे!! 😀😀😀
गाँधी जी अपने पिता की चौथी पत्नी के बेटे थे,
बाबा साहब अपने पिता की चौदहवीं सन्तान थे,
रविन्द्र नाथ टैगोर भी चौदहवीं सन्तान थे,
सुभाष चन्द्र बोस 14 सन्तानों में नवें नंबर पर थे,
विवेकानंद जी 10 सन्तानों में से छठे नंबर पर थे,
कमबख़्त हम दो हमारे दो के चक्कर में महापुरुष पैदा ही होना बन्द हो गए। 😞
दोस्त की शादी में इतना नागिन डान्स किया कि
दोस्त का बाप भी पूछ बैठा,
बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा! 😤😂😂
शादियों का सीजन आ रहा है,
ना जाने किस किस की शहजादी किस के हाथ लगेगी, 😂😂
मेरी अनार कली भी खतरे में है! 😛😛😢😢😢
पानी मे बैठी हुई भैस और सीरियल देखने बैठी 🐃🐃
लडकी कभी जल्दी नही उंठती..!!😂😂😂
आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?
मुझे मेरा पूरा कमरा ही जवाब देने लगा
छत ने कहा – ऊंचा सोंचो
पंखे ने कहा – दिमाग ठंडा रक्खो
घड़ी ने कहा – समय की कदर करो
कैलेंडर ने कहा – वक्त के साथ चलो
पर्स ने कहा – भविष्य के लिए बचाओ
शीशे ने कहा – अपने आप को देखो
दीवार ने कहा – दूसरों का बोझ बांटो
खिड़की ने कहा – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ
फर्श ने कहा – जमीन से जुड़ कर रहो
फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और बिस्तर ने कहा :-
चादर ओढ़ कर सो जा पागल ठंड बहुत है..
बाकी सब मोह माया है।😜😂😂😂😂😂😂