Latest Whatsapp Jokes in Hindi
सरकारी ऑफिस के कर्मचारी
इतनी स्लो टाइपिंग करते हैं कि
कई बार तो बटन भी चिल्ला देता है..
.
.
मैं यहाँ हूँ साले, पहली लाइन में दबा मेरे को! 😛
जिस उम्र में आज कल
बच्चों के दिल मे घण्टी बज रही है…
उस उम्र में हम…
लोगों के घरों की घण्टी बजा कर
भाग जाया करते थे। 🙁😜
एक बात मुझे समझ नहीं आई
जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं
.
.
वह लड़ते-लड़ते अमीर कैसे हो जाते हैं!
पप्पू – आज मुझे एक मैसेज आया और
उसके बाद मेरा मोबाइल बंद हो गया।
चप्पू – अरे!! ऐसा कौन सा मैसेज आया?
पप्पू – बैटरी लो
चप्पू – मुझे फॉर्वर्ड कर दे, लोगों के मजे लेंगे!!
जिनका कोई नहीं होता
.
.
.
उनका मोबाइल होता है!
घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो, 😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है.. कि प्रचार की धूम मची हो 😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों 😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम मुख्यमंत्री बन गए हों 🙏🙏🙏🙏
और शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई “घोटाला” करके फँस गए हों !!! 🙇🙇🙇
अकेले-अकेले मत हंसों दूसरो को भी हंसाओं!!
रावण को अदालत में
गीता पर हाथ रखने को कहा गया,
उसने मना कर दिया और बोला..
.
.
सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी!
अब गीता नहीं!!
रमन (अपने दोस्त से) :- कभी किसी ने ये सोचा कि
दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?
दोस्त :- पता नहीं?
रमन :- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि
10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई थी,
जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।
- 1Share