Latest Wife & Husband Jokes in Hindi
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”
🤔🤔😂😝😜😜
बीवी: प्यार करते हो मुझे? 😘😘
पति: शाहजहाँ जैसे! 😍😍
बीवी: मेरे बाद ताजमहल बनाओगे? 😚😚
पति: प्लाट ले चूका हूँ पगली, देर तो तू कर रही है 😜 😂
व्याकरण टेस्ट
बीवी ने बरतन धोते हुए पति को बुलाया,
अब इस वाक्य में बताइये कि
बर्तन कौन धो रहा है?
🙄🤣😎😝🤷🏻😈
बीवी ने मोबाइल चेक किया और एक मैसेज के बारे मे पूछा:-
ये कालू प्लम्बर क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नही 😝😝
एक औरत ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम सेव हुए मिले।
1. मेरी जन्नत
2. नसीबों वाली
3. जानेमन
.
ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत) डायल किया तो दूसरी तरफ से उसकी अपनी मम्मी यानी (पति की सास) ने जवाब दिया।
फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी तरफ से उसकी “छोटी बहन” ने जवाब दिया।
जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।
.
“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम पति के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे पति को अपनी बचत के सारे पैसे तोहफे में दे दिये।
.
पति ने उसी पैसे से अपनी कार की टंकी फुल कराई और कुछ तोहफे लेकर अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ मनाली चला गया….
जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में भूरा वेल्डिंग वाला के नाम से सेव कर रखा था!
😂😂😜😜😆
कुछ पल बैठा करो Bv के पास, हर चीज नहीं मिलती Tv के पास।
शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं, लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं।
ऐ बारिश.. तुझे प्रेमिका की तरह
बरसने को कहा था..
तुम तो बीबी की तरह बरस पड़ी! 😆